दिल्ली में कार धमाके के बाद UP में भी हाई अलर्ट घोषित

 दिल्ली में कार धमाके के बाद UP में भी हाई अलर्ट घोषित

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाके के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। सभी धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का बढ़ा दिया गया है। अयोध्या, मथुरा और वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाया है। हर आने-जाने वाले गाड़ियों की पुलिस तलाशी जी जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी के हजरतगंज इलाके में पुलिस की गाड़ियों ने रूट मार्च किया है।



दिल्ली में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत

सोमवार की शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज धमाका हुआ तो पूरी दिल्ली दहल उठी। धमाके में तीन गाड़ियों जलकर राख हो गई। धमाके की आवाज से आसपास के मकानों के शीशे टूट गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Previous Post Next Post