Jio से 50 रुपये सस्ते प्लान में यह कंपनी दे रही 96 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 30GB एक्सट्रा डेटा भी, पढ़िए डिटेल्स

Jio से 50 रुपये सस्ते प्लान में यह कंपनी दे रही 96 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 30GB एक्सट्रा डेटा भी, पढ़िए डिटेल्स

Jio अपने यूजर्स User को एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर offer करता है, लेकिन दूसरी कंपनियां company भी अपने कुछ प्लान्स से जियो को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 1749 रुपये rupye वाला प्लान इन्हीं में से एक है।यह प्लान जियो Jio के 1799 रुपये rupye वाले प्लान plan से 50 रुपये सस्ता है और इसमें जियो Jio से 96 दिन day ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान plan की टोटल वैलिडिटी 180 दिन की है। जियो की बात करें, तो यह वैलिडिटी कम दे रहा, लेकिन इसके बाकी बेनिफिट्स benefits वोडाफोन-आइडिया से भी जबर्दस्त हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 1749 रुपये वाला प्लान

कंपनी company का यह प्लान plan 180 दिन day की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान plan में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 1.5जीबी GB डेटा मिलेगा। प्लान Plan में कंपनी 45 दिन के लिए 30जीबी GB एक्सट्रा डेटा Data भी दे रही है। प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट benefit भी दे रही है, जिसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आपको अनलिमिटेड डेटा unlimited Data मिलेगा। यह प्लान वीकेंड डेटा data रोलओवर बेनिफिट ऑफर करता है। साथ ही इसमें आपको हर महीने 2 GB बैक डेटा (डेटा डिलाइट्स) भी मिलेगा। प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट benefit के साथ आता है।



जियो का 1799 रुपये वाला प्लान

जियो Jio का यह प्लान 84 दिन day की वैलिडिटी validity के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा Data ऑफर कर रही है। प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट benefit के साथ आता है। इसमें एलिजिबल यूजर्स User को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। जियो Jio का यह प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट benefit ऑफर करता है। इसमें 18 से 25 साल year के यूजर्स User को 18 महीने mahine के लिए 35100 रुपये rupye की कीमत वाला गूगल जेमिनी प्रो प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन subscription मिलेगा।

यह प्लान जियो हॉटस्टार hotstar के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसके साथ कंपनी company नए कनेक्शन पर जियो होम का 2 महीने के लिए फ्री ट्रायल दे रही है। साथ ही जियो jio फाइनेंस यूजर्स User को जियो Jio गोल्ड पर 2 पर्सेंट एक्सट्रा मिलेगा। यह प्लान plan जियो एआई क्लाउड cloud पर भी 50जीबी GB स्टोरेज storage ऑफर करता है।

Previous Post Next Post