PM Kisan Yojana: इस हफ्ते इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे, क्या है वजह; कहीं आप तो नहीं हैं शामिल?, पढ़िए डिटेल्स
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों Kisano को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। किसानों farmers को ये पैसे तीन अलग-अलग किस्त में मिलते हैं। किसानों Kisano को हर चार महीने 2000 रुपये rupye की किस्त दी जाती है।कई मीडिया रिपोर्ट media reports में कहा जा रहा है कि किसानों Kisano को 5 नवंबर November के दिन 21वीं किस्त (PM Kisan 21th Installment) के पैसे मिल सकते हैं। हालांकि सरकार Government की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है और न ही सरकार Government की ओर से किस्त को लेकर कोई जानकारी information दी गई है। हालांकि कुछ किसानों Kisano के खाते account में पैसे paise नहीं आएंगे।
किन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा?
योजना Yojna का लाभ पाने के लिए किसानों farmers को ई-केवाईसी करना जरूरी है। अगर ई-केवाईसी पूरा नहीं होता, तो किसानों के खाते account में किस्त के पैसे paise नहीं आएंगे। आप पीएम किसान योजना Yojna की अधिकारिक वेबसाइट website से ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
बैंक खाता आधार से लिंक link होना भी काफी जरूरी है, इसके बिना भी आपके पैसे paise अटक सकते हैं। आप ये कार्य अपने बैंक bank जाकर पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड Aadhar card की फोटोकॉपी, एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट documents जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी इत्यादि की जरूरत होगी।
अगर आपने योजना Yojna में अप्लाई apply करते वक्त या केवाईसी के समय गलत डॉक्यूमेंट सबमिट document submit करें तो भी किस्त अटक सकती है।
इसके साथ ही आप घर बैठे चेक check कर सकते हैं कि आपको किस्त के पैसे paise कब मिलेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो Follow करना होगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
कैसे करें स्टेटस चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना Yojna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 - अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन option पर मिल जाएगा।
स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर mobile number या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
Tags:
Technology
