karmayogi : कर्मयोगी पोर्टल पर यह 4 प्रशिक्षण पूर्ण करें सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों हेतु अनिवार्य
कर्मयोगी भारत सरकार का एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को समय-समय पर नई जानकारियों, कौशल एवं कार्यकुशलता से लैस करना है। इसी क्रम में कर्मयोगी पोर्टल पर प्रथम चक्र में 4 प्रमुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रशिक्षण क्यों ज़रूरी हैं?
शिक्षकों एवं कर्मचारियों की क्षमता निर्माण (Capacity Building)
कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं दक्षता
नवीन शैक्षिक नीतियों एवं सरकारी योजनाओं की बेहतर समझ
डिजिटल माध्यम से सीखने का सरल एवं सुविधाजनक तरीका
यह प्रशिक्षण किन्हें करना है?
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी
सभी शिक्षक
शिक्षणेत्तर कर्मचारी
महत्वपूर्ण लिंक
ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.igot.karmayogibharat
कर्मयोगी पोर्टल पर प्रथम चक्र में यह 4 प्रशिक्षण
1. सामान्य योग अभ्यास क्रम
https://portal.igotkarmayogi.gov.in/app/toc/do_1138113442611445761187
2. योग: प्राणायाम
https://portal.igotkarmayogi.gov.in/app/toc/do_1142989662796595201124
3. पंच कोष : सेल्फ कॉन्सेप्ट का एक भारतीय दृष्टिकोण
https://portal.igotkarmayogi.gov.in/app/toc/do_1140812762962984961704
4. Yoga Break at Workplace
https://portal.igotkarmayogi.gov.in/app/toc/do_1138121407692881921275
सभी शिक्षक साथी प्रशिक्षण पूर्ण करें।