SIR 2026: Enumeration Form ऑनलाइन कैसे भरें? पूरी जानकारी हिंदी में
चुनाव आयोग ने Special Intensive Revision (SIR) 2026 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान हर वोटर को Enumeration Form ऑनलाइन भरना जरूरी है ताकि आपका नाम ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में सही तरीके से शामिल हो सके। यह प्रक्रिया मात्र 4–5 मिनट में घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से पूरी की जा सकती है।
इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास कुछ अनिवार्य दस्तावेज और डिटेल्स होनी चाहिए—जैसे आपका EPIC नंबर (2025 वाला वोटर कार्ड नंबर), आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो। इसके अलावा, Last SIR 2002 के रिकॉर्ड भी उपयोगी होते हैं। आप स्वयं या अपने माता-पिता/दादा-दादी का नाम उस सूची में खोजकर Part Number, Serial Number और Constituency की जानकारी भर सकते हैं। यह जानकारी voters.eci.gov.in पोर्टल पर “Search Your Name in Last SIR” सेक्शन में मिल जाती है। अगर यह डिटेल नहीं मिलती, तो आप फॉर्म के तीसरे विकल्प को चुन सकते हैं।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत आसान है। सबसे पहले voters.eci.gov.in वेबसाइट खोलें। मोबाइल पर नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Services’ में “Fill Enumeration Form” विकल्प मिलता है। यहां आपको Sign Up या Login करना होता है। पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से रजिस्ट्रेशन कर लें। लॉगिन के बाद “Fill Enumeration Form” चुनें, राज्य और EPIC नंबर भरें। आपकी बेसिक जानकारी ऑटोमेटिक दिखने लगेगी। OTP वेरीफाई करने के बाद आपको तीन विकल्पों में से अपना चुनाव करना होता है—क्या आपका नाम 2002 की SIR सूची में था, आपके माता-पिता/दादा-दादी का था या दोनों में नहीं था। इसी आधार पर आपको डिटेल्स भरनी होती हैं।
इसके बाद फॉर्म का प्रीव्यू जरूर देखें और सही होने पर आधार से ई-साइन करें। यदि आपके आधार कार्ड और वोटर कार्ड के नाम में अंतर है, तो यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं होगी। उस स्थिति में आपको अपने BLO के पास ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। अंत में “I Declare” टिक करने के बाद Submit कर दें। सफल सबमिशन के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका Enumeration Form सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
SIR 2026 की प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू हुई है और 4 दिसंबर 2025 तक Enumeration Form भरना अनिवार्य है। यह छोटा-सा काम आपके वोटिंग अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करें और अपने परिवार व पड़ोस को भी इसके बारे में जरूर बताएं।
