Elephant Viral Video: बच्ची ने हाथी को दिया पैसा, गजराज ने किया कुछ ऐसा कि लोग हुए भावुक

Elephant Viral Video: बच्ची ने हाथी को दिया पैसा, गजराज ने किया कुछ ऐसा कि लोग हुए भावुक

सोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटी बच्ची और हाथी के बीच का अनोखा रिश्ता देखने को मिला।

हाथी के पास पहुंची नन्ही बच्ची

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची अपने छोटे हाथों में पैसे लेकर हाथी के पास जाती है। मासूमियत से भरे इस पल को देखकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगते हैं।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें 

👇👇

https://x.com/Dharma0292/status/1972163766818394372


गजराज ने दिया आशीर्वाद

जैसे ही बच्ची हाथी के पास पहुंचती है, गजराज अपनी सूंड उठाकर उसे आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान बच्ची पैसे महावत को थमा देती है और फिर एक बार हाथी की ओर बढ़ती है। इस बार हाथी अपनी सूंड बच्ची के सिर पर रखकर उसे आशीर्वाद देता है।



सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

यह खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों बार शेयर भी किया गया है।

यूजर्स हुए भावुक

वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने बच्ची की मासूमियत और हाथी के प्यार की तारीफ की। किसी ने लिखा – “आंखें नम हो गईं।” तो किसी ने कहा – “ये नजारा इंसान और जानवर के रिश्ते की गहराई दिखाता है।”

जानवरों का कोमल दिल

यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि यह संदेश भी देता है कि जानवरों का दिल भी इंसानों की तरह बेहद कोमल और संवेदनशील होता है। बच्ची और हाथी का यह प्यारा रिश्ता देखकर हर कोई भावुक हो गया है।

Previous Post Next Post