रविवार, 28 सितंबर 2025

‎GST कटौती से टू-व्हीलर मार्केट में जोरदार उछाल, अगस्त में बिकीं 12.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स

 ‎GST कटौती से टू-व्हीलर मार्केट में जोरदार उछाल, अगस्त में बिकीं 12.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स

‎अगस्त 2025 का महीना भारतीय दोपहिया वाहन बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा। हाल ही में हुई जीएसटी कटौती ने ग्राहकों को राहत दी और इसके चलते स्कूटर व मोटरसाइकलों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान कुल 12,50,328 टू-व्हीलर बेचे गए, जो पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में 11.03% ज्यादा है।

‎सरकार ने 350cc तक के इंजन वाले टू-व्हीलर पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले से वाहनों की कीमतें कम हुईं और ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री और बढ़ने की संभावना है

‎हीरो स्प्लेंडर नंबर वन पर

‎भारतीय बाजार की सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया। अगस्त 2025 में इसकी 3,11,698 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 2.89% अधिक है। इसने 24.93% मार्केट शेयर अपने नाम किया।

‎होंडा एक्टिवा का दबदबा

‎दूसरे नंबर पर रही स्कूटर सेगमेंट की बादशाह होंडा एक्टिवा। अगस्त 2025 में इसकी 2,44,271 यूनिट्स बिकीं। यह आंकड़ा पिछले साल से 7.39% ज्यादा है और मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 19.54% रही।

‎होंडा शाइन और टीवीएस जूपिटर का प्रदर्शन

‎होंडा शाइन ने 1,63,963 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में 6.32% कम रही। इसका मार्केट शेयर 13.11% रहा।

‎वहीं टीवीएस जूपिटर ने जबरदस्त उछाल दिखाया। अगस्त 2025 में इसकी 1,42,411 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 89,327 था। यानी बिक्री में 59.43% की बड़ी छलांग लगी।

‎बजाज पल्सर की बढ़ी डिमांड


‎बजाज पल्सर को भी ग्राहकों से खूब पसंद किया गया और इसकी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। यह बाइक युवाओं के बीच स्टाइल और पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से हमेशा डिमांड में रहती है

‎कुल मिलाकर, जीएसटी में हुई कटौती का असर टू-व्हीलर मार्केट में साफ दिखाई दिया है। हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, टीवीएस जूपिटर और बजाज पल्सर जैसी लोकप्रिय गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं और त्योहारी सीजन में बिक्री के और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

‎GST कटौती से टू-व्हीलर मार्केट में जोरदार उछाल, अगस्त में बिकीं 12.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka Master

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें